वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की हर दिन हो रही समीक्षा, रेड, येलो व ग्रीन जोन में बांटे जाते हैं ब्लाक

img

महराजगंज। जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर संभव जोर आजमाइश में जुटे हैं। इसको लेकर हर रोज टीकाकरण की समीक्षा होती है। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार या मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा टीकाकरण की समीक्षा की जाती है। समीक्षा के दौरान प्रतिदिन की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा होती है। टीकाकरण बढ़ाने के लिए दोनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा निर्देश दिए जाते देते हैं।

Vaccination

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.आईए अंसारी ने बताया कि समीक्षा से पहले विभिन्न ब्लाकों को प्रगति के अनुसार अलग-अलग जोन में बांटा जाता है। 50 प्रतिशत उपलब्धि वाले ब्लाक को रेड जोन, 50 से 80 प्रतिशत वाले ब्लाक को येलो तथा 80 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण वाले ब्लाक ब्लाकों को ग्रीन जोन में रखा जाता है। रेड जोन वाले संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से उनकी कार्य योजना के बारे में जानकारी ली जाती है।

विस्तार से चर्चा करने के दौरान संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए निर्देशित किया जाता है। इसी प्रकार येलो जोन वाले ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (एमओआईसी) से भी उनकी कार्य योजना के बारे में जानकारी लेकर चर्चा की जाती है। उनको भी टीके की रफ्तार बढ़ाने के लिए कहा जाता है। ग्रीन जोन वालों को कहा जाता है कि वह अपनी स्थिति बनाएं रखें। ग्रीन जोन में मिठौरा व निचलौल ब्लाक के शामिल नाम हैं।

वर्चुअल समीक्षा के दौरान सीएमओ डाॅ.अशोक कुमार श्रीवास्तव, एसीएमओ डाॅ.राकेश कुमार, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम नीरज सिंह, सभी बीपीएम, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ. विकास यादव, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर, यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय भी ऑनलाइन जुड़े रहते हैं।

टीकाकरण बढ़ाने के लिए की गयी व्यवस्था

  • को-वैक्सीन के लिए सत्र जहां 30 दिन पहले लगाए गए थे, वहां दूसरी डोज से भी संतृप्त करने के लिए सत्र लगाए जा रहे हैं।
  • कोविशील्ड वैक्सीन के लिए जहां 84 दिन पहले सत्र आयोजित थे, वहीं दूसरी डोज से भी संतृप्त करने के लिए सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
  • सीवीसी वार ( कोविड वैक्सीन सेंटर) ड्यु लिस्ट तैयार कर एएनएम को दिया जा रहा है।
  • ग्राम प्रधानों व पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से लोगों को टीका लगवाने के प्रेरित किया जा रहा है तथा सत्र स्थल पर बुलाया जा रहा है।
  • कंट्रोल रूम के जरिये भी लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए सूचनाएं दी जा रही हैं।

जिले में 21.89 लाख डोज लगा टीका

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि बीते 16 जनवरी से अब तक कुल 21.89 लाख डोज लगाया जा चुका गया है। इसमें से 14.29 लाख लोगों ने प्रथम डोज तो 7.60 लाख ने दूसरी डोज लगवायी है।

Related News