इन चार जिलों को छोड़ पूरा यूपी कोरोना कर्फ्यू से हुआ मुक्त, पढ़ें बड़ी बातें

img

लखनऊ। कोरोना के कम होते मामलों के बीच यूपी के लिए राहत भरी खबर है। अब चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है। रविवार को अब मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और वाराणसी में भी कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है क्योंकि इन चारों जिलों में एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं। इस तरह अब प्रदेश के 75 में से 71 जिलों में कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। वहीं, उम्मीद है कि मंगलवार तक पूरी यूपी अनलॉक हो सकती है।

Yogi will give 10 lakh to the family members of journalists

यूपी के इन 4 जिलों में अभी कोरोना कर्फ्यू में राहत नहीं, क्योंकि यहां एक्टिव केस 600 से ज्यादा

जनपद एक्टिव केस
मेरठ 1248
सहारनपुर 1171
लखनऊ 1121
गोरखपुर 783

सरकार के 600 केस पैमाने पर उठ रहा सवाल

प्रदेश के 71 जिलों से कल कोरोना कर्फ्यू हट गया है। 600 एक्टिव केस के पैमाने और जनसंख्या के अनुपात में 45 लाख आबादी में 600 केस और 4 लाख की आबादी में 600 केस के फॉर्मूले पर भी विपक्ष सवाल उठा रहा है।

छोटे जिलों में तेजी से घट रहे केस

पंचायत चुनाव के बाद जिन छोटे जिलों में कोरोना के केस तेजी से बढ़े थे, अब वहां भी राहत दिखने लगी है। 24 घंटे में 19 जिले ऐसे सामने आए, जहां कोरोना के केस अब 100 से भी कम हैं। वहीं 8 जिलों में कोरोना के केस 50 से भी नीचे आ चुके हैं।

Related News