यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में सीएम कन्या सुमंगला योजना के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां बच्चियों ने सीएम की कलाई पर राखी बांधी। मगर क्या आप जानना नहीं चाहेंगे कि राखी के मौके पर सीएम ने उपहार क्या दिया। सीएम योगी ने यूपी रोडवेज और सिटी बसों में 29 अगस्त की रात 12:00 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात्रि 12:00 बजे तक महिलाओं की यात्रा निशुल्क करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने बटन दबाकर 29 हज़ार 523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तानांतरित की। कार्यक्रम में बेटियों ने मुख्यमंत्री योगी को राखी भी बांधी। इस दौरान 10 बेटियों को कार्यक्रम में राशि दी गई। मुख्यमंत्री ने चेक सौंपा और साथ में चौकलेट भी दी।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेटियों का आत्मविश्वास बता रहा है कि सरकार की योजनाएं सफलता पूर्वक आगे बढ़ रही हैं।
--Advertisement--