इस बल्लेबाज़ को लेकर BCCI और कप्तान कोहली पर भड़के फैन्स, बोले- इसे मिलना चाहिए प्लेइंग XI में मौका

img

नई दिल्ली॥ मजौदा वक्त में इंडियन क्रिकेट टीम व न्यूजीलैंड के बीच ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इंडियन क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। अब दूसरा टी-20 मुकाबला 26 जनवरी को 12:20 बजे से आकलैंड में खेला जाएगा।

इंडियन क्रिकेट टीम पहले टी-20 मैच को भले ही जीत गई हो। लेकिन भारतीय फैंस संजू सैमस न को टीम में शामिल ना करने को लेकर BCCI और कप्तान कोहली पर भड़क गए। एक ट्विटर यूजर है लिखा की संजू सैमस न ने क्या गलती किया है कि BCCI ने 5 वर्ष में सिर्फ 2 गेंद खेलाकर बाहर कर दिया। आगे लिखा कि विराट कोहली, सौरव गांगुली और BCCI को पॉलिटिक्स बंद करनी चाहिए। ऐसे ही कई लोगों ने ट्वीट के माध्यम से नाराजगी जताई और आगे आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन में मौका देने की मांग किया।

आपको बता दें कि सैमसन पिछले कई सीरीज से इंडियन क्रिकेट टीम के हिस्सा हैं। संजू सैमसंग को बीते दिनों श्री लंका के विरूद्ध 5 साल बाद मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 2 गेंदों पर 6 रनों पारी खेली थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के विरूद्ध टी-20 सीरीज में उन्हें बाहर कर दिया गया था। लेकिन फिर चोटिल शिखर धवन की जगह उन्हें भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली। हालांकि प्लेइंग इलेवन में नहीं मिल पा रहा है।

पढ़िए-जीत के बाद अय्यर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- हमें नींद की गोली खानी पड़॰॰॰

Related News