
उत्तराखंड।। मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।
आस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से मात दी थी। मंगलवार के मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान कोहली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 104 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
पढ़िए- दूसरा वनडे धोनी की वजह से जीती थी टीम इंडिया, मैच से पहले जीत दिलाने की कसम खाकर आए थे MS
कोहली के आलावा इस मैच में पूर्व कप्तान धोनी का बल्ला भी चला। धोनी ने नाबाद 55 रन बनाए और कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के जड़े। मैच जीतने के बाद जब धोनी पवेलियन लौटे तो एडिलेड ओवल में मौजूद फैन्स ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
https://twitter.com/msdfansofficial/status/1085195787045228546
आपको बता दें किसीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा जो इस सीरीज के विजेता का निर्णय करेगा।
फोटो- फाइल
--Advertisement--