img

www.upkiran.org

कानपुर/इलाहाबाद।। युवक ने खुद को शिक्षक बताते हुये कोल्हुई महाराजगंज का बताया था। लेकिन युवती के माँ-बाप खुद को दलित बताते हुए शादी का प्रस्ताव ख़ारिज कर देते हैं। लेकिन युवक किसी तरह युवती के माँ-बाप को शादी के लिए मना लेता है। उधर छात्रा एमए की पढाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इलाहाबाद आ जाती है।रत्नेश भी इलाहाबाद के कटरा में किराये का कमरा लेकर रहता था।

आजादी का जश्न मनाकर घर लौट रही 8वीं की छात्रा के साथ रेप

ये है पूरी कहानी –
चार साल पहले छात्रा को एक फ़ोन आता है और दोस्ती का प्रस्ताव रखा जाता है। मना करने पर कई बार फोन आता है और दोनों में दोस्ती हो जाती है। कहानी कुछ फ़िल्मी लगती है लेकिन कानपुर की एक छात्रा के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। ये सिलसिला दोस्ती तक ही सीमित नहीं रहा, बात आगे बढ़ी और फोन करके दोस्ती बनाने वाला रत्नेश चतुर्वेदी नाम का यह युवक छात्रा के घर पहुँच कर शादी का प्रस्ताव रखता है।

स्कूल में भी छात्राएं नहीं हैं सुरक्षित, तीन लोगों ने किया गैंगरेप

उसने लड़की को एक गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरा दिलवा दिया। इसके बाद वो लड़की को अपने कमरे में अक्सर लेकर आता था और उसके साथ जबर्दस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया करता था।इस बीच रत्नेश उस युवती को महराजगंज अपने घरवालों के पास भी ले गया। कुछ समय बीतने के बाद आरोपी रत्नेश ने वाराणसी के सुंदरपुर इलाके में एक पैथालॉजी लैब खोल ली। युवती भी वहां अक्सर आने जाने लगी और रत्नेश भी अपने रिश्तेदारों के सामने उसे पत्नी का दर्जा देकर मिलवाने लगा।

मिलने के बहाने लड़की को बुलाया, फिर रेप कर, कर दिया 5 दोस्तों के हवाले

शादी का काफी दबाव पड़ने पर उसने उसने तीन माह पूर्व कोर्ट मैरिज भी कर ली। युवती ने बताया कि जब वह 3 अक्तूबर को वाराणसी गई और जब उसने रत्नेश से कहा कि समाज में बदनामी हो रही है और अब हमें सबके सामने शादी कर लेनी चाहिये तो रत्नेश ने शादी से ही इनकार कर दिया और इतना ही नहीं उसने युवती से मारपीट भी की। इसके बाद पीड़ित युवती कानपुर आ गई और अपने परिजनों को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी।

5 दबंगों ने 2 किशोरियों को कार से किया किडनैप, स्कूल में ले जाकर किया गैंगरेप

पीड़ित छात्रा के मुताबिक उसकी 12 अक्तूबर को रत्नेश की मां से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह उनके खानदान के लायक नहीं है और इसके अलावा उन्होंने युवती को यह भी बताया कि रत्नेश की शादी कहीं और तय कर दी गई है। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों को साथ लेकर इलाहाबाद के कर्नलगंज थाने पहुंची और आरोपी रत्नेश के खिलाफ FIR दर्ज कराई।

तांत्रिक ने बलि देने से पहले माँ-बाप के सामने किया था रेप

कर्नलगंज पुलिस ने मामले में रेप करने और धमकी देने समेत कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी वाराणसी में पैथोलॉजी लैब चलाता है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

फोटोः प्रतीकात्मक

ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ£Óñ¥ Óñ▓ÓÑîÓñƒÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ╣Óñ¥Óñ¿ÓÑç Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ ÓñòÓÑï Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñùÓÑêÓñéÓñù-Óñ░ÓÑçÓñ¬ , Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ¥ÓñçÓñÁÓÑçÓñƒ Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñíÓñ¥Óñ▓ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓññÓÑçÓñ£Óñ¥Óñ¼

http://upkiran.org/virginity-saas-white-towel-honeymoon/