फिरोजाबाद: फर्जी शिक्षिका संध्या द्विवेदी बर्खास्त, एक साथ तीन जिलों में कर रही थी नौकरी

img

फिरोजाबाद। फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़े के बाद शिक्षा विभाग में अभिलेखों की जांच के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत फिरोजाबाद में भी जांच के दौरान एक शिक्षिका संध्या द्विवेदी का नाम प्रकाश में आया है। यह शिक्षिका फिरोजाबाद, फर्रूखबाद और अलीगढ़ तीनों जिलों में एक साथ नौकरी कर रही है। बीएसए द्वारा शिक्षिका को बर्खास्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कारवाई शुरू कर दी गई है।

sandhya dwivedi teacher

शिक्षिका अनामिका शुक्ला के फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद शासन द्वारा शिक्षकों के अभिलेखों की जांच के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जांच प्रक्रिया के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक द्वारा सभी शिक्षिकाओं को मूल प्रमाण पत्रों के अभिलेखों की जांच के लिए कार्यालय पर बुलाया गया, लेकिन एका ब्लाक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विघालय की शिक्षिका संध्या द्विवेदी उपस्थित ही नहीं।

अब चीन की खैर नहीं, लंबी दूरी तक मार करने के लिए सेना खरीदने जा रही एक्सकैलिबर गोला-बारूद

बीएसए को शक होने पर उन्होंने जब शिक्षिका के अभिलेखों की आनलाइन जांच की तो शैक्षिक प्रमाण पत्र सही पाये गये किन्तु आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई। सैलरी अकाउण्ट के आधार कार्ड लिंक होने पर गडबडी का खुलासा हुआ। उनके द्वारा बैंक खाते से वेतन निकाला जाता है उसमें जो अभिलेख जमा किये गये, उसमें जन्म तिथि वर्ष 1996 थी। जबकि कार्यालय में जमा अभिलेखों में जन्म तिथी 1991 दर्ज है।

फर्जी शिक्षिका चर्चित अनामिका शुक्ला के बाद ममता राय के नाम पर फर्जीवाड़ा, सामने आयी रंभा पांडेय

फर्रूखाबाद के जमा अभिलेखों में जन्म तिथि वर्ष 1988 है। शिक्षिका संध्या द्विवेदी फर्रूखबाद के कस्तूरबा गांधी विधालय में वार्डन के रूप में नौकरी करती है। जबकि फिरोजाबाद और अलीगढ़ में सामाजिक विज्ञान शिक्षा के पद पर इनकी नियुक्ति हैै। शिक्षिका के फर्जीवाड़े के तार मैनपुरी के अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़ा कांड के माफिया पुष्पेन्द्र सिंह से भी जुड़े हुये बताये जा रहे हैं।

बेरोज़गारी की मार झेल रही असली अनामिका शुक्ला को मिला रोज़गार, इस जगह पर मिली नौकरी

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविन्द पाठक ने बताया कि शिक्षिका संध्या द्विवेदी बीच में पड़ने वाले अवकाशो का लाभ लेकर अन्य जिलों के विधालयों में जाती थी। 25 नवम्बर 2019 से मेटरनिटी लीव पर गई हुई है। शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर थाना एका में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Related News