पहले साथ बैठकर पी चाय, फिर रेत दिया गला, जानें क्यों दिया इस दर्दनाक घटना को अंजाम

img

राजस्थान। भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में 1 लाख रुपए की सुपारी देकर एक महिला की हत्या करवा दी गई। मामला एराड़ी खेड़ा गांव का है। पुलिस ने हत्या करवाने वाले आरोपी और सुपारी किलर को अरेस्ट कर लिया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की सास से जमीन खरीदने की कोशिश कर रहा था लेकिन उस जमीन पर महिला का भी अधिकार था। ऐसे में वह जमीन बेंचने का विरोध कर रही थी।

murder

घटना की जानकारी देते हुए बनेड़ा थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि सजना जाट नामक महिला की हत्या के आरोप में बरण गांव के रहने वाले नारायण जाट और उगमा जाट को हत्या के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है। दरअसल, नारायण जाट की सजना की सास के साथ जमीन की खरीदारी को लेकर बातचीत चल रही थी जिसका सजना विरोध कर रही थी क्योंकि जमीन पर उसका भी बराबर का हक था।

उधर नारायण किसी भी कीमत पर जमीन खरीदना चाहता था। ऐसे में उसने सजना को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। नारायण ने उगमा जाट नामक शख्स से संपर्क किया और 1 लाख रुपए देकर उसे सजना की हत्या की सुपारी दी। बताया जा रहा है कि 20 मई को वह प्लान के मुताबिक सजना के घर गया। सजना उसे पहले से जानती थी। ऐसे में उगमा ने सजना से चाय पिलाने के लिए कहा तो वह राजी हो गई और चाय बनाने चली गई।

जैसे ही उसके लिए चाय बनाने गई, मौके का फायदा उठाकर उगमा भी उसके पीछे गया और चाकू से गला रेतकर सजना को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पास रखी किसीभारी चीज से सजना का सिर कुचल लिया और उसके गहने भी लेकर फरार हो गया।

नारायण पर हुआ शक

वारदात को अंजाम देने गया उगमा अपना मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया था ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो और ना ही पुलिस लोकेशन ट्रेस करके उसे पकड़ सके। लेकिन जब मामले की जांच शुरू हुई तो पुलिस ने मृतका की सास से पूछताछ की। इस पर सास ने बताया कि वह नारायण को अपनी जमीन बेच रही थी लेकिन उसकी बहू सजना इसका विरोध कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने नारायण से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को नारायण पर शक हुई। ऐसे में जब नारायण से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करवाने की बात कबूल ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related News