श्रावस्ती।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व मे सपा का प्रतिनिधि मण्डल ग्राम बनकटा पहुंचा।प्रतिनिधि मण्डल मे सपा नेता संजय विद्यार्थी विधायक श्रीमती इन्द्राणी वर्मा पूर्व विधायक असलम राइनी जिलाध्यक्ष सर्बजीत यादव ग्राम बनकटा मे पीडित परिवार से मिला। मृतक बृजेश विश्वकर्मा (Brijesh Vishwakarma) के माता पिता और भाई से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। 8 अगस्त को पं ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अनुपम पाठक ने मात्र 250 रुपये फीस न देने के कारण पिटाई के कारण 19 अगस्त को 13 वर्षीय छात्र बृजेश विश्वकर्मा की अस्पताल मे मृत्यु हो गयी।
समझौते को लेकर वादा खिलाफी का आरोप
समाजवादी पार्टी और जनता के दबाव मे पुलिस ने आरोपी शिक्षक अनुपम पाठक को जेल भेज दिया और अंन्तिम संस्कार के पहले जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम भिन्गा और मृतक परिवार के बीच समझौता हुआ। पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, समझौता के अनुसार जमीन का पट्टा आवास और सरकार की ओर से पचास लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का आश्वासन देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई वादा पूरा नही किया।श्री विश्वकर्मा ने सरकार की मंशा पर संदेह व्यक्त किया। कहा सरकार पिछडो की बिरोधी है और सरकार विश्वकर्मा परिवार की मदद नहीं करना चाहती। पूर्वमन्त्री ने कहा कि घटना की पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यध को देंगे। मदद केवल समाजवादी पार्टी के लोगो ने की। भाजपा का कोई नेता इस घटना मे नहीं पहुंचा।
आश्रम में सो रहे संत की खाट के नीचे था 12 फीट लंबा crocodile, देखते ही छूटे पसीने
Elephants को आबादी में घुसने से रोकने के लिए Corbett National Park उठाने जा रहा है ये कदम
--Advertisement--