img

आजमगढ़।। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा जनपद आजमगढ़ के विधानसभा मुबारकपुर के अन्तर्गत ग्राम नीबी बुजुर्ग पहुंचे। यहाँ बिजली का करेंट लगने से एक ही परिवार के कई सदस्य दुर्घटना का शिकार हो गए। गांव के हरिशचन्द्र विश्वकर्मा के पूरे परिवार को बिजली का करेन्ट लगने से उनके पुत्र प्रदीप विश्वकर्मा(19बर्ष) की तत्काल मृत्यु हो गयी तथा शेष परिवार के सदस्य घायल हो गये जिनका इलाज निजी अस्पताल में हो रहा है।

पूर्व मंत्री और विश्वकर्मा समाज के नेता राम आसरे ने उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया और हर सम्भव मदद करने की बात कही। दूसरी घटना में विधानसभा दीदारगंज के अन्तर्गत ग्राम सुरहन के सन्तोष वर्मा तथा धनसीरा वर्मा बिजली की तार गिरने झूलस गये उनके घर जाकर परिवार वालो का हाल-चाल लिया।

उसके बाद विधानसभा दीदारगंज के अन्तर्गत महुजा के उमेश राय के पोते की मृत्यु पर उनके घर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। एक अन्य घटना में विधानसभा दीदारगंज अन्तर्गत ग्राम सोहौली के ग्राम प्रधान धनपाल यादव की माता की मृत्यु पर उनके घर पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

भगवान विश्वकर्मा पर फ़िल्म बनाएगी आल मीडिया कॉउंसिल, राम आसरे विश्वकर्मा ने किया ये वादा

रामआसरे विश्वकर्मा के साथ नीरज सिंह, सुक्खु यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक जीयालाल जैसवार, उमाशंकर सिंह, सुरेश सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, शशिकान्त विश्वकर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, डा० श्रीराम विश्वकर्मा, अम्बिका विश्वकर्मा, घनश्याम विश्वकर्मा, राम चन्द्र विश्वकर्मा, राजहरण विश्वकर्मा, बालचन्द विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

3 लाख लेकर CO ने विश्वकर्मा परिवार की लड़कियों और औरतों समेत आठ लोगों को भेज दिया जेल

85 फीसद से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को अ.भा. विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा करेगा सम्मानित

--Advertisement--