पुलिस का फर्जी पास बनाकर पहुंचे दूसरे राज्य के 4 अफीम तस्कर, अरेस्ट

img

देहरादून॥ लॉकडाउन में हरियाणा राज्य की पुलिस का फेक पास बनाकर टिहरी और उत्तरकाशी जनपद में अफीम बेचने आए 4 लोगों को कैंपटी थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 728 ग्राम अफीम बरामद की है। अफीम की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया है।

Arrest

अपराधियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघन करने का केस दर्ज किया गया है। कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन अवधि में भी पर्वतीय क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा के 4 लोग विकासनगर होते हुए टिहरी और उत्तरकाशी जनपद में अफीम बेचने आए थे।

मामले में महिला पुलिस अफसर ने बताया कि कार से प्रवीण कुमार (35) निवासी चिनाटी यमुनानगर हरियाणा, संदीप कुमार (34) निवासी ग्राम जड़ौदा जगादरी यमुनानगर, राजेश कुमार (38) निवासी बरोंदा लाडवा कुरूक्षेत्र हरियाणा और धर्मवीर (48) निवासी ग्राम बपदा लाडवा कुरूक्षेत्र हरियाणा को मौके से अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

पढि़ए-यहां भीड़ का तालिबानी इंसाफ, चोर को खूंटे से बांधकर बेदर्दी से पीटा

Related News