India Army Recruitment: सेना में भर्ती कराने वाले चार ठग गिरफ्तार

img
-राम निवास शर्मा

शाहजहांपुर॥ शाहजहांपुर जिले में सेना में भर्ती (India Army Recruitment) कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार  आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इन्होंने शाहजहांपुर जिले से एक करोड़ के आसपास भर्ती कराने के नाम पर ठगी की हैl

Shahjahanpur

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बुधवार को बताया कि तिलहर निवासी नबी हसन ने 30 जून को एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा था कि उसे सेना में भर्ती (India Army Recruitment) कराने के नाम पर भूपेंद्र सिंह समेत कुछ लोगों ने 3 लाख 70 हजार रुपए ले लिए हैं यह पैसा उसके परिजनों ने अपने खेत व मकान गिरवी रख कर दिया है परंतु सेना में भर्ती नहीं होने पर जब पैसा वापस मांगा तो पैसा नहीं दियाl

उन्होंने बताया कि घटना की जांच सही पाए जाने पर 4 जुलाई को तिलहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी नियुक्ति पत्र निवास तथा जाति प्रमाण पत्रों के अलावा नकली बाकी टाकी, लैपटॉप आदि भी बरामद हुए हैंl (India Army Recruitment)

आनंद ने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि मुख्य आरोपी अभिषेक ने भिंड में अपना कार्यालय बना रखा था तथा यहां शाहजहांपुर में उसने अपने एजेंट बना दिए थे जो पांच से 6लाख़ रुपए सेना में भर्ती (India Army Recruitment) कराने के नाम पर लेते थे जिनमें से 3 लाख़ रुपए अभिषेक को भेज दिया जाता थाl

उन्होंने बताया कि इसके बाद अभिषेक फर्जी प्रमाणपत्र आदि के द्वारा अभ्यर्थी को झूठा आश्वासन देता रहता था बाद में फर्जी नाप तोल तथा दौड़ भी किसी कालेज के ग्राउंड में करा देता था ताकि बेरोजगार को लगे कि उसकी भर्ती प्रक्रिया चल रही हैl (India Army Recruitment)

पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी आरोपी भूपेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, प्रभात तथा मध्य प्रदेश के भिंड निवासी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अभिषेक सिंह सरगना समेत पांच आरोपी फरार हैं गिने पुलिस तलाश कर रही है। (India Army Recruitment)

Modi Cabinet Expansion: कभी थे ममता के साथ, अब मोदी के हैं खास, बनेंगे मंत्री
Related News