img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक ऐसी घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है जहाँ अपनी ही सहेली के घर खेलने गई 14 वर्षीय लड़की के साथ उसकी सहेली के पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घिन वारदात को अंजाम दिया। यह मामला सिर्फ एक परिवार का दर्द नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

13 नवंबर से 25 नवंबर तक का खौफनाक सिलसिला

लड़की की मां अकेली कमाती हैं क्योंकि पति किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। 13 नवंबर की शाम उनकी बेटी घर से निकली और लौटकर नहीं आई। दिन-रात खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो मां ने पिलखुवा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

बारह दिन बाद 25 नवंबर को गांधी बाजार क्षेत्र में नरेश नाम के व्यक्ति के घर से लड़की अर्धबेहोशी की हालत में मिली। होश में आने पर उसने जो बताया वह सुनकर हर कोई सन्न रह गया।

सहेली बनी सबसे बड़ा धोखा

पीड़िता ने बताया कि उसकी सबसे अच्छी दोस्त ने उसे अपने घर बुलाया। वहाँ पहले नॉर्मल बातचीत हुई फिर कोल्ड ड्रिंक दी गई। ड्रिंक पीते ही उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। इसके बाद सहेली के पिता आशीष ने अपने दो दोस्त नरेश और हेमंत को बुला लिया। तीनों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ ज्यादती की और बारह दिनों तक उसे उसी घर में कैद रखा।

पुलिस की कार्रवाई और परिजनों का गुस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने तुरंत संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर पिलखुवा पुलिस ने आशीष, उसकी बेटी, नरेश और हेमंत के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।