img

बिहार में सरकार के रोजगार स्थापित करने के नाम पर लोन लेकर दूसरे काम में लगाने वाले लोगों की अब खैर नहीं। बता दें आपको ऐसे लोगों के विरूद्ध अब केस दर्ज किया जाएगा। इस बात की जानकारी बिहार के एक वरीय पदाधिकारी ने खुद दी है।

उन्होंने कहा है कि निरंतर ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि कई सारे लोग सरकार की योजना के नाम पर पैसे लेकर के गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे। इसके बाद अब सरकार ने यह निर्णय़ लिया है कि ऐसे लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया जाएगा।

दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभार्थियों को मिलने वाली 10 लाख तक की राशि का दुरुपयोग करने पर अब केस दर्ज होगा। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिहार उद्योग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संदीप पुंडरीक ने ट्वीट करके ये जानकारी साझा की है। बताया है कि पिछले हफ्ते में राज्य में बेगूसराय, गया और दरभंगा जिले में जांच के दौरान ये पता चला है कि 12 लाभार्थियों ने खुद मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत मिली राशि का दुरुपयोग किया। जिसने अब रकम की वसूली होगी और केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

--Advertisement--