
मोहाली के कुराली फोकल प्वाइंट स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसमें करीब 8 लोग बुरी तरह जल गए। इनमें से 3 को मोहाली रेफर किया गया जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बाकी 5 को कुराली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहाली के अलावा रोपड़ से स्वास्थ्य टीमें मौके पर भेजी गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आग लगते ही पूरे आसमान में धुएं के बादल छा गए. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फैक्ट्री के भीतर से धमाकों की आवाज आ रही है. आसपास के इलाकों में आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होना।
केमिकल फैक्ट्री की वजह से यहां के हालात बेहद खतरनाक हो गए हैं. आसपास अन्य फैक्ट्रियां भी हैं। ऐसे में अगर आग फैली तो इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह आग फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल में लगी है. यही वजह है कि ये बढ़ रहा है. अब इस आग को बुझाने के लिए मोहाली से खास केमिकल लाया जा रहा है.
--Advertisement--