img

त्योहारों के मौके पर होने वाली भीड़ को मद्देनजर इंडियन रेलवे ने 283 स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा की है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कहा कि ये विशेष रेलगाड़ियां 4,480 फेरे लगाएंगी।

रेल मंत्री के अनुसार, दक्षिण मध्य रेलवे में 58 रेलगाड़ियों की घोषणा की गई हैं, जो 404 फेरे लगाएंगी। वेस्ट रेलवे के द्वारा 36 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये अधिकतम 1,267 यात्राएं करेंगी। वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल रेलगाड़ी चलाएगा। आपको बता दें कि ज्यादातर रेलगाड़ियां दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों से बिहार और यूपी के शहरों के लिए चलाई जा रही हैं।

इसके साथ साथ, रेलवे दिल्ली-मुंबई में लोगों के हुजूम को कम करने के लिए छठ से पहले बगैर एसी वाली वंदे रेलगाड़ियां शुरू करने की भी योजना बना रहा है। इससे यात्रियों को घर जाने में आसानी होगी।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा, "इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा मौजूदा 69 रेलगाड़ियों में एक्स्ट्रा डिब्बे जोड़े गए हैं। कुल मिलाकर उत्तर रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त बर्थ और सीटें बनाएगा।"

याद दिला दें कि ये ट्रेनें दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, छपरा, जोगवनी, अमृतसर, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, सहारनपुर और अंबाला जैसे शहरों के बीच चलेंगी। इससे लोगों को दीपावली व दशहरा में घर जाने में आराम रहेगी।

--Advertisement--