उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में लापता लोगों की तलाश और पुनर्वास के लिए माह सितंबर 2023 से 2 महीने का ऑपरेशन स्माइल मिशन चलाया गया। प्रदेश के डीजीपी ने अभियान में लगी टीमों को सम्मानित किया।
इस मिशन में अच्छा रिजल्ट हासिल करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा जिला स्तर पर नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन को अभियान का नोडल अफसर नियुक्त कर उनके पर्यवेक्षण में चाल तलाश टीमें बनाई गईं। नोडल अफसर ऑपरेशन स्माईल द्वारा जनपद से गुमशुदा लोगों का डाटा तैयार कराकर बनी टीमों को सर्किलवार टास्क आवंटित किए गए।
टीमों द्वारा लापता लोगों की संभावित स्थलों में खोजबीन की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ कर गुमशुदा लोगों की लोकेशन ज्ञात करके राज्य व बाहरी प्रदेशों के अलग अलग स्थानों से कुल 110 गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर उनके घरवालों के हवाले कर दिया। नैनीताल पुलिस के सार्थक कोशिशों से अनेकों परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।
_1112949343_100x75.png)
_63150990_100x75.png)
_114596749_100x75.jpg)
_1198401258_100x75.png)
_1796174974_100x75.png)