यूपी के बदायूं में घर घर राशन सिस्टम में घोटाला हो रहा है। रास्ते में ट्रक खड़े करके बोरियों से गल्ला चोरी किया जा रहा है। बीते दिनों फिर से राशन चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस प्रकरण में भी देर शाम तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि संडे को भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
संडे के बाद मंडे को भी दातागंज तहसील क्षेत्र के बेलाडांडी रोड पर ट्रक में लदे बोरों से गल्ला चोरी का वीडियो प्रसारित हुआ है। पीडीएस गोदाम से राशन डीलरों तक राशन पहुंचाने की घर घऱ डिलीवरी व्यवस्था में राशन चोरी का सिलसिला जारी है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि बेलाडांडी रोड पर तीन ट्रक खड़े थे। भार वाहन के भीतर तराजू भी रखा हुआ दिखाई दे रहा है। ट्रक के अंदर मौजूद मजदूर राशन की बोरियों को खोलकर उनमें से चोरी करते दिखाई दिए।
बता दें कि हर बोरी से लगभग दो से ढाई किलो राशन चोरी हो रहा है. संडे को भी दातागंज क्षेत्र में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में जिलाधिकारी से भी शिकायत की गई थी, मगर अभी तक पूर्ति विभाग और जिम्मेदार अफसर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं.
इल्जाम है कि ये सब अफसरों के संरक्षण में चल रहा है. हर चोरी हुए गल्ले का एक हिस्सा अफसर तक पहुंच रहा है. जिसके चलते अभी तक माफियाओं के विरूद्ध एक्शन नहीं लिया गया है।
--Advertisement--