img

बारिश और लाइन स्लाइड की आफत इस वक्त देश के पहाड़ी इलाकों में देखने के लिए मिल रही है। पिछले एक हफ्ते से बारिश भूस्खलन की मुसीबत सामने आ रही है।

पहले हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से बर्बादी हुई और अब देवभूमि उत्तराखंड में बारिश और बर्बादी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।

मानसून में जब भारी बरसात होती हैं तो पहाड़ों में इसी तरह कहर बरसता है। पिछले एक हफ्ते से देश के पहाड़ी इलाके इसी तरह से टहल रहे हैं। हिमाचल से उत्तराखंड के कई इलाकों आफत का सामना करना पड़ रहा है।

कभी बादल फट गए कभी दरकते पहाड़ आफत बनकर टूट गई। बार बार लैंड स्लाइड की खौफनाक मुसीबत यातायात को ठप कर रही है बारिश पहाडों में बर्बादी का ट्रेलर दिखा रही है, पहाड़ी इलाकों में इस वक्त जाना खतरे से खाली नहीं।
 

--Advertisement--