img

शिक्षक को शराब पीकर स्कूल में आना और बच्चों के साथ गाली गलोच, मारपीट करना भारी पड़ गया। इन्हीं हरकतों के चलते शिक्षक को सस्पेंड भी कर दिया गया है। दरअसल ये मामला है पौड़ी के दूरस्थ ब्लॉक रिखणीखाल के प्राथमिक विद्यालय का।

जहां सहायक अध्यापक देवेन्द्र लाल पर स्कूल में शराब पीकर आना और बच्चों के साथ मार पिटाई करना और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। इस मामले में जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा साबिद आलम ने सहायक अध्यापक देवेन्द्र लाल को निलंबित कर दिया है।

डीईओ साबिर आलम ने बताया कि शिक्षक इस स्कूल में शराब पीकर छात्र छात्राओं के साथ मारपीट करता था। साथ ही उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

उन्होने बताया कि विभाग के द्वारा इस मामले में बीते जनवरी और मई माह में संबंधित शिक्षक से लिखित रूप में इस प्रकार की कार्रवाई की पुनरावृत्ति नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई थी। मगर सहायक अध्यापक के द्वारा विभागीय अफसरों के आदेशों की अवहेलना की गई है। साथ ही कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया गया है। 

--Advertisement--