img

यातायात नियमों के अनुसार एक बाइक में दो लोगों को बैठने की अनुमति दी जाती है, मगर कई बार लोग इस नियमों का पालन नहीं करते। जी हां, ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां एक स्कूटी पर चार लोग बैठे दिखे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चालक हैंडल भी सही तरह से नहीं पकड़े था। जिसके कारण चल रही गाड़ियों से टकराने की आशंका बनी हुई थी। वायरल वीडियो में युवाओं का ग्रुप नीले रंग की स्कूटी में सवार था। जिसमें एक युवक बिना हेलमेट पहने स्कूटी चला रहा था। इसके पीछे की सीट पर दो युवतियां भी बैठी हुई थी।

तो वहीं वीडियो में एक युवती स्कूटी के सामने के स्पेस में बैठी दिखी। जिसे स्कूटी सवार ठीक से गाड़ी का हैंडल भी नहीं पकड़ पा रहा था और इस तरह कई युवक युवतियों की मस्ती दूसरों पर भारी पड़ सकती थी। फिलहाल मामले में पुलिस ने एक्शन ले लिया है। 

--Advertisement--