Up Kiran, Digital Desk: बिहार विधानसभा चुनाव में आए नतीजों ने सबको चौंका दिया है। शुरुआती रुझानों के बाद अब परिणाम लगभग साफ हो चुके हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रचंड जीत हासिल की है। वहीं तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद विपक्ष में खलबली मची हुई है।
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने इस हार का ठीकरा 'एसआईआर' यानी सीकर इन्फॉर्मेशन रिसोर्स पर फोड़ा है। उन्होंने सीधे तौर पर चुनावी धांधली का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बिहार में एसआईआर ने बड़ा खेल कर दिया है। अखिलेश यादव ने चेतावनी दी है कि अब यह 'खेल' पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में नहीं दोहराया जा सकेगा।
दोपहर होते होते मतगणना के आंकड़े लगभग साफ हो चुके थे। दोपहर साढ़े बारह बजे तक के रुझानों में एनडीए 185 सीटों पर आगे चल रहा था जबकि महागठबंधन महज 53 सीटों पर ही सिमटता नजर आया। चुनाव मैदान में उतरे प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
सोशल मीडिया पर अखिलेश का वार
महागठबंधन की हार के बाद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा बिहार में एसआईआर ने जो चुनावी साजिश की है उसका अब भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आगे वह इस तरह का खेल नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा के मंसूबों को नाकाम करने के लिए 'पीडीए प्रहरी' को सीसीटीवी की तरह चौकन्ना रखने की बात कही।
कांग्रेस ने भी लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस पार्टी ने भी महागठबंधन की हार का ठीकरा एसआईआर पर ही फोड़ा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि शुरुआती रुझानों को देखकर लगता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश गुप्ता बिहार की जनता पर भारी पड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इंतजार करना होगा कौन किस पर भारी पड़ता है। खेड़ा ने वोट चोरी और एसआईआर के आरोपों के बावजूद हिम्मत दिखाने के लिए बिहार की जनता की तारीफ की।
_866384291_100x75.jpg)
_1748035850_100x75.jpg)
_1229418000_100x75.jpg)
_405058724_100x75.jpg)
_472987261_100x75.jpg)