Gang Rape: नशा मुक्ति केंद्र में युवती से गैंगरेप, फोटो-वीडियो बनाया, ब्लैलमेल कर भेजा शहर से बाहर
- 435 Views
- Nisha Shukla
- August 1, 2022
- main slide उत्तराखंड
ऋषिकेश। रुड़की की रहने वाली एक युवती ने दो युवकों पर आवास विकास कॉलोनी में संचालित नशा मुक्ति केंद्र के अंदर सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आवास विकास कॉलोनी में नशा मुक्ति केंद्र चलाने वाली दिल्ली निवासी उसकी परिचित युवती ने अपने एक दोस्त से उसकी मुलाकात कराई।
उसने बताया कि कुछ दिन बाद उक्त दोस्त ने नशा मुक्ति केंद्र में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसके साथ रेप (Gang Rape) किया और उसका वीडियो बनाया। उसके होश में आने पर अश्लील फोटो, वीडियो होने की बात कह कर लोगों ने उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे डरा-धमकाकर जबरन शहर से बाहर भेजकर भी कई बार उसके साथ अन्य लोगों से दुष्कर्म (Gang Rape) करवाया।
इस केस में कोतवाल रवि सैनी ने का कहना है कि रुड़की के रहने वाले हनी खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है है। वहीं दूसरे आरोपी युवक की पहचान की जा रही है। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले में थाना अध्यक्ष और डीआईजी को भी फोन किया। (Gang Rape)
West Bengal : डीजे सिस्टम के जेनरेटर से वाहन में करंट दौड़ने से 10 कांवरियों की दर्दनाक मौत
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
- Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट
