लखनऊ ।। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां एक महिला ने सीएम योगी के आवास के बाहर आत्महत्या करने का प्रयास किया और भाजपा विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
दरअसल, महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि भाजपा विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेप किया और आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पढ़िए- दो युवकों ने युवती को पेट्रोल से सरेआम जलाया, हालत गंभीर
पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके चलते उसने सीएम आवास के बाहर परिवार सहित आत्महत्या करने का प्रयास किया है। हालांकि महिला को आत्महत्या की कोशिश करने पर किसी तरह पकड़ लिया गया।
पढ़िए- Video- योगी राज में खुलेआम ली जा रही रिश्वत, इस IPS ने…
तो वहीं इस मामले पर विधायक कुलदीप सिंह का कहना है कि यह एक पूर्व-नियोजित घटना है उनके परिवार में एक घटना थी, जिस पर मामला दर्ज किया गया था, पुलिस ने 2 निर्दोष लोगों को बचा लिया। उनके द्वारा बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
तो वहीं ADG जोन ने पीडि़ता और उसके परिजनों से मुलाकात करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।