img

इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ‘ एक न्यूज चैनल’ के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा कि मैं अजिंक्य रहाणे को चार नंबर पर बैटिंग करते देखना चाहूंगा। वह अभी कप्तान हैं तो उसे आगे बढ़ कर टीम का नेतृत्व करना होगा। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर खेलना चाहिए।

दो मर्तबा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे बायें हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (26 से 30 दिसंबर तक से मेलबर्न में) में लोकेश राहुल, रिषभ पंत व शुभमन गिल को अंतिम 11 में शामिल करने की वकालत की।

गौतम गंभीर ने कहा कि लोकेश राहुल को 5वें जबकि रिषभ को छठे नंबर पर बैटिंग करना चाहिए। इसके बाद रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नंबर आयेगा। मैं चाहता हूं कि टीम में पांच गेंदबाज रहे। उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करें और पुजारा तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए आए।

 

 

 

--Advertisement--