img

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में आज एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। इस विस्फोट की घटना के कारण फैक्ट्री के 9 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए। ब्लास्ट के बाद सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया। ये विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में मुथुसामीपुरम में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री के मालिक का नाम विजय बताया जा रहा है. साथ ही शुरुआती जांच में पता चला है कि धमाका फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ है।

इस धमाके में फैक्ट्री के पास की चार इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. धमाका इतना जोरदार था कि जिस इमारत में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, वह जमींदोज हो गई. पुलिस ने बताया कि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि मलबे में कुछ और लोगों की दबकर मौत हो गई हो।

मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में मरने वाले 9 लोगों में 5 महिलाएं शामिल हैं. छह गंभीर घायलों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

--Advertisement--