Gemology: इन राशि के जातकों के लिए लकी होता है हीरा, जानें पहनने के फायदे
- 123 Views
- Nisha Shukla
- August 6, 2022
- main slide ज्योतिष धर्म
ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि ग्रह-नक्षत्रों का हमारे जीवन पर अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में किसी भी रत्न (Gemology) को धारण करने से पहले ज्योतिष सलाह अवश्य लेनी चाहिए क्योंकि ज्योतिष में ग्रह-नक्षत्र की स्थिति देखकर ही रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। आज हम बात करेंगे हीरा रत्न की। रत्न विज्ञान में हीरा को सर्वश्रेष्ठ दर्जा दिया गया है। हीरा कीमती, चमकदार और पारदर्शी होता है।
हीरे की चमक देखकर हर किसी का मन होता है इसे पहनने का लेकिन ये रत्न हर किसी को सूट नहीं करता। ज्योतिषी बताते है कि जिसे ये रत्न सूट करता है, उसकी किस्मत भी हीरे की तरह चमक जाती है। कुछ लोगों के लिए हीरा बेहद शुभ फलदायी होता है। वहीं कुछ के लिए अशुभ भी होता है। आइये जानते हैं हीरा किन-किन राशि के जातकों को पहनना चाहिए।
हर रत्न (Gemology) का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। हीरा का संबंध शुक्र ग्रह से है। ज्योतिषी बताते हैं कि जिस व्यक्ति की राशि में शुक्र ग्रह मजबूत होता है, उसे हर तरह के सुख प्राप्त होते हैं। वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि के जातकों के लिए हीरा शुभ फलदायी होता हैं। इस राशि के लोग अगर हीरा धारण करते हैं, तो इनके स्वास्थ्य, व्यापार और वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं और जीवन सुखमय होने लगता है।
इन्हें नहीं पहनना चाहिए हीरा
हीरे की चमक वैसे तो हर किसी को लुभाती है, लेकिन कुछ ऐसी भी राशियां हैं, जिन्हें हीरे की चमक से दूर रहना चाहिए क्योंकि इन राशि के जातकों को हीरा सूट नहीं करता। ज्योतिषी बताते हैं कि मेष, धनु, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वालों को हीरा नहीं धारण करना चाहिए। वहीं कुछ विशेष परिस्थितियों में ज्योतिष कर्क राशिवालों को हीरा पहनने की सलाह देते हैं।
हीरा धारण करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Gemology)
1. जिनकी राशि में शुक्र कमजोर हो उन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए
2. अगर आप किसी आध्यात्मिक पेशे से जुड़े हैं, तो भी हीरा नहीं धारण करना चाहिए।
3. 21 वर्ष के कम उम्र के लोग और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी हीरा नहीं पहनना चाहिए।
4. हीरा को कभी भी मूंगा, माणिक्य, मोती, पुखराज और गोमेद जैसे रत्नों के साथ नहीं पहनना चाहिए।
Supermoon: इस डेट को नजर आएगा साल का आखिरी सुपरमून, जानें भारत में कब दिखेगा
UK box office पर ‘Ek Villain Returns’ की हुई जबरदस्त कमाई, पहले हफ्ते में कमाए 31 करोड़ रुपये
- 30 सितम्बर तक 18-59 आयु वर्ग में एहतियाती डोज की सुविधा निःशुल्क
- आये दिन फुंकते हैं ट्रांसफार्मर, कस्बा वासियों को नहीं मिल पा रही विद्युत आपूर्ति, नगर वासियों में गहरा रोष
- Ola Electric Car : शानदार लुक के साथ 15 अगस्त को लॉन्च होगी ओला की पहली इलेक्ट्रॉनिक कार
- Mega Camp : मेगा कैंप में लगाए गए निःशुल्क एहतियाती डोज
- T20I World Cup final : ताहलिया मैकग्राथ ने16 पारियों में सिर्फ एक बार 25 पार किए हैं और उसका औसत 10 से अधिक