हर राशि के लिए अलग-अलग रत्न है। रत्न मनुष्य के जीवन में आने वाले ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करते हैं। रत्न हमेशा ज्योतिष से कुंडली में ग्रहों की स्थिति दिखाकर ही धारण करना चाहिए। ऐसे बिना किसी जानकारी के रत्न नहीं पहनने चाहिए। कहते हैं कि अगर बिना जानकारी के रत्न पहना तो यह नाकारात्मक प्रभाव भी डाल सकता है और फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है। ज्योतिष और रत्न शास्त्र में इन चार रत्नों को धन के लिए बहुत प्रभावशाली माना गया है।
सुनहला रत्न
ये रत्न धन के मामले में बेहद खास होता है। कहते हैं इसे धारण करने से घर में धन संचित होता है। इस रत्न को पुखराज का सब्सीट्यूट भी कहते हैं लेकिन इसे धारण करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
जेड स्टोन
अगर काम कोई काम चलता नहीं और आपकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही तो जेड स्टोन पहनना चाहिए। कहते हैं इससे धारण करने से आपका नया काम चल पड़ेगा।
पन्ना
अगर आप नौकरी करते हैं औऱ आपकी राशि कन्या है तो पन्ना पहनना चाहिए। इसे पहनने से नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और जीवन में सुख समृद्धि आती है।
पुखराज
पुखराज देवगुरु ब़ृहस्पति का रत्न है। इसे सुख सौभाग्य के लिए धारण किया जाता है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से जीवन में समृद्धि आती है।
--Advertisement--