Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय

img

रत्नों का इंसान के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। (Gemstone Benefits) लोग सुख समृद्धि की प्राप्ति और परेशानियों से मुक्ति पाने लिए रत्न धारण करते हैं। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों के बारे में बताया गया है जिन्हें पहनने से मनुष्य की सारी परेशानिया खत्म हो जाती है और उसकी किस्मत चमकने लगती है। आज हम आपको सफेद मूंगा के बारे में बताएंगे। शास्त्रों में सफेद मूंगा को बेहद अहम रत्न माना गया है। कहते हैं के सफेद मूंगा ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करता है। इसे धारण करने से कई तरह के रोगों और पुरानी से पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। सफेद मूंगा धारण करने से क्या लाभ होते हैं, किसे धारण करना चाहिए और इसे धारण करने की विधि क्या है…? इस बारे में जानते हैं।

सफेद मूंगा पहनने के फायदे  (Gemstone Benefits)

रत्न शास्त्र में बताया गया है कि सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में जो लोग मानसिक अशांति के दौर से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा जरूर पहनना चाहिए। वहीं अगर पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट चल रही है तो दोनों को सफेद मूंगा धारण करने की सलाह दी जाती है । ज्योतिषी बताते हैं कि इससे उनके संबंध मथुर होंगे और आपस में प्यार बढ़ेगा।

सफेद मूंगा किसे धारण करना चाहिए?

ज्योतिषी बताते हैं कि मूंगा रत्न का संबंध मंगल ग्रह से होता है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में हो उन्हें सफेद मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। इससे मंगला ग्रह मजबूत अवस्था में आ जायेगा। वहीं मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये रत्न बेहद लाभकारी होता है। Gemstone Benefits)

धारण करने की विधि

सफेद मूंगा को मंगलवार की सुबह उठकर स्नान करके एक बर्तन में गंगाजल डुबो दें। इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण कर लें। इसे चांदी की धातु में पहनना सबसे शुभ होता है। चांदी के साथ ही आप इसे सोने और पंचधातु में भी जड़वाकर पहन सकते हैं। Gemstone Benefits)

Railway Update: रेलवे ने 140 ट्रेनों को किया रद्द, इतनी ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट, निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Sameer Wankhede को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स ने ट्वीट कर कहा ‘तुमको खत्म कर देंगे’

Related News