img

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान लगातार भारत की तरफ आगे बढ़ रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि आगामी 24 घंटे में यह चक्रवात अपने चरम पर होगा। मौसम विभाग ने इसके 14 और 15 के बीच गुजरात के तट से टकराने की संभावना जताई है।

ऐसा बताया जा रहा है कि इन इलाकों में इस दौरान भीषण तबाही देखने को मिल सकती है। तो वहीं यह चक्रवात पाकिस्तान की तरफ रुख कर सकता है। जिसके बाद पड़ोसी देश में भारी तबाही मचा सकता है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने कराची में बादल फटने जैसी घटनाओं की आशंका जताई है। इतना ही नहीं सिंध में इमरजेंसी तक घोषित कर दी गई है। यहां सेना की तैनाती की गई है और निचले क्षेत्रों में रह रहे करीब 80 हजार लोगों को निकालने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

पाकिस्तान मौसम विभाग ने भी बिपरजॉय को बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बताया है। चक्रवात अरब सागर में पाकिस्तान और भारत के समुद्र तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने बताया कि राज्य में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शाह ने यह भी बताया है कि हम लोगों से अपील नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें घरों को खाली करने के लिए खुद कहा जा रहा है। यहां तक कि हमने सोशल मीडिया, मस्जिदों और रेडियो स्टेशनों के जरिए भी अलर्ट जारी किया है।

सीएम ने कहा है कि लोगों को निकालने के लिए पाकिस्तानी नेवी की सहायता ली जा रही है। अब तक हटा में 500 गांववालों को निकाला जा चुका है, जबकि 1500 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं शाह मंदिर में दो हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कराची में डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी ने समुद्र के किनारे के इलाकों में लोगों से 13 जून तक खुद से घर खाली करने की अपील की है। 

--Advertisement--