img

अब की राजस्थान विधानसभा इलेक्शनों में कई सीटें ऐसी है जहां पर मुकाबला रिश्तेदारों के बीच है। जहां पर मुकाबला रिश्तों के बीच, एक सीट जहां पर मुकाबला मियां बीवी के बीच है। एक सीट जहां पर मुकाबला जीजा साले के बीच है। तो अब एक और चर्चित सीट नागौर जहां पर मुकाबला चाचा और भतीजी के बीच है।

इस सीट पर सबसे ज्यादा खास यह है कि चाचा और भतीजी दोनों ही चर्चित नेता दोनों ही दिग्गज नेता और दोनों ही एक ही परिवार से हैं। जी हां, ज्योति मिर्धा भाजपा से नागौर में विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी और हरेन्द्र मिर्धा कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी हैं।

हरेन्द्र मिर्धा और ज्योति मिर्धा के इस मुकाबले ने नागौर की सीट को बड़ा रोचक बना दिया है। कांग्रेस ने ज्योति के चाचा हरेन्द्र मिर्धा को टिकट दिया है जो कि राजस्थान सरकार में पहले मंत्री भी रह चुके हैं और पहले भी नागौर से विधायक रह चुके हैं। अब हॉट सीट बनी नागौर पर मुकाबला तय होने के बाद दोनों नेता अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ज्योति मिर्धा इल्जाम लगा रही हैं कि उनसे चाचा हरेन्द्र ने कहा था कि वो सामने इलेक्शन नहीं लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट ज्योति के चाचा हरेन्द्र मिर्धा कहते हैं कि उनकी भतीजी ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस छोड़ने से पहले उनसे कोई बात नहीं की थी। हालांकि नागौर में कौन जीतेगा, कौन हारेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। 

--Advertisement--