भूख से तड़प-तड़प कर मरने वाली थी ये लड़की, आज है खूबसूरत बॉडी बिल्डर

img

डेस्क ।। आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जो एक बहुत ही अजीब बीमारी से पीड़ित है इस बीमारी का नाम है “अनोरेच्सिक ” इस बीमारी में इन्सान जितना भी खाना खाए तब भी उसका वजन कम ही होता रहता है और कई बार भूख से ही इन्सान की मौत हो जाती है।

इस लड़की का नाम है निकोला किंग, जो एंडोवर हैम्पशायर की रहने वाली है ,कोला भी इसी बीमारी से पीड़ित है और एक समय था जब उनका वजन इतना कम हो गया की उन्हे हॉस्पिटल में बरती करवाना पड़ा उस समय उनका वजन सिर्फ 20 किलो रह गया था , आप खुद सोचिये की एक 24 साल की लड़की का वजन सिर्फ 20 किलो हो तो वो कैसे जिन्दा रहेगी।

पढ़िए- इस मॉडल ने पुलिसकर्मी को दिया चालान की जगह संबंध बनाने का ऑफर, देखिए तस्वीरें

निकोला किंग को 6 महीने तक होस्पिटल में ही रहना पड़ा जहा डोक्टर हर समय उस पर नज़र बनाये रक्ते थे , इसके बाद भी उनकी हालत इतनी बुरी हो गई की उनके बाल तक गिरने शुरु हो गए और उनके कई जरुरी ऑर्गन भी बंद से होने लगे।

पढ़िए- रिसर्च- मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर हुए नए खुलासे, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

निकोला किंग ने बताया की उस समय उन्हे ऐसा लगा मानो उनका शारीर मर चूका है क्युकी वो अपनी उंगलिया तक भी नहीं हिला प् रही थी और उन्होने मान लिया था की वो मरने वाली है पर डोक्टेरो ने हार नहीं मानी और उन्हें पाइप के जरिये खाना खिलाया और पानी भी पाइप के जरिये ही पिलाया गया और फिर कुछ ही हफ्तों में उहने हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया , इस हादसे के बाद उन्होने फैसला कर लिया की वो इस बीमारी से लड़ेगी और इस बीमारी से मुक्त हो कर दिखाए गी।

इसके बाद उन्होने दिन में 5 से 6 बार खाना शुरु कर दिया और कसरत के लिए जिम जाना भी शुरु कर दिया , शुरु शुरु में तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ी पर धीरे धीरे उन्होने इसकी आदत डाल ली। 2 साल की कड़ी महनत के बाद उन्होने अपने आप को बिलकुल बदल दिया और उनका शारीर भी एक दम सुडोल और कमसिन हो गया इसके बाद उन्हाने कई बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और जीती भी।

और अब वो एक मिसाल बन गयी है उन लोगो के लिए जो इस बीमारी से लड़ रहे है , उनका कहना है की जब वो अपनी पहली की तस्वीर को देखती है तो उन्हें याद आता है की वो कितना मुश्किल समय था लोग उनका मजाक बनाते थे , फब्तिय कसते थे पर अब उन्होने इन सब चीजो को पीछे छोड़ दिया है और वो आगे बढना चाहती है। हम भी भगवान से ये ही दुआ करते है की बागवान उनको लम्बी उम्र प्रदान करें।

फोटो- फाइल

Related News