Goa Elections: इस BJP विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, पार्टी भी छोड़ी

img

गोवा। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विल्फ्रेड ने भी गोवा विधानसभा की सदस्यता के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया। बीजेपी की तरफ से राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की घोषणा किए जाने से पहले विल्फ्रेड ने पार्टी से किनारा कर लिया।

bjp

2017 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे विल्फ्रेड

गौरतलब है कि विल्फ्रेड साल 2017 में नुवेम विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। इसके बाद वे जुलाई 2019 में पार्टी के नौ अन्य विधायकों के साथ वह बीजेपी का दामन थमा लिया था। विल्फ्रेड ने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने आगामी चुनाव निर्दलीय लड़ने के लिए राज्य विधानसभा के साथ-साथ पार्टी से भी त्यागपत्र दे दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने की बात बीजेपी हाईकमान को बता दी थी। मैंने पार्टी से कहा था कि मैं बीजेपी के टिकट पर 2022 का चुनाव नहीं लड़ूंगा।’ बता दें कि गोवा में एक ही विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा। यहां 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च मतगणना की जाएगी।

चुनाव के लिए 21 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यहां पर्चा भरने की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी। 29 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी होगी।

Related News