img

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टर माइंड गोल्डी बराड़ का नया ऑडियो वायरल हो गया है। यह ऑडियो खालिस्तानी समर्थक हरदीप निझर की हत्या के मामले में अरेस्ट किए गए करण बराड़ के गोल्डी बराड़ के करीबी होने के बाद सामने आया है। गोल्डी खुद को सिख पंथ के समर्थक के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है, मगर इसमें बोलने वाला शख्स खुद को गोल्डी बरार बता रहा है। इस ऑडियो में गोल्डी ने सिद्धू मूसेवाला को सिख विरोधी बताने की कोशिश की है। इसके साथ ही वे सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बलकौर सिंह को कांग्रेस का एजेंट बता रहे हैं। वहीं, गोल्डी ने अपनी छवि सुधारने के लिए उग्रवादी खालिस्तानी आंदोलन का समर्थक और सिख धर्म का अनुयायी बनने की भी कोशिश की है।

वायरल ऑडियो में गोल्डी ने कहा- सिद्धू की हत्या के बाद पंजाब के लोग सिद्धू के परिवार को खूब सपोर्ट कर रहे हैं। सिद्धू को शहीद कहकर सिख शहीदों का अपमान न करें। हम भी आम आदमी थे, आम लोगों की तरह रहते थे।

ऑडियो के अनुसार, मैं आम लोगों के बीच आम लोगों की तरह एक साधारण युवक हुआ करता था। मैंने भी कड़ी मेहनत की और 40-40 घंटे ट्रक चलाए। कभी किसी के अधिकारों का हनन नहीं किया। मेरे भाई की मृत्यु 12 अक्टूबर 2020 को हो गई। उनकी मौत में सिद्धू का हाथ था। इसके बाद हमने जुर्म का रास्ता चुना।

--Advertisement--