Good News- 5 साल में 1,614 बच्चे गोद लिए गए!

img

नई दिल्ली॥ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 5 साल में विशेष क्षमता वाले 1,614 बच्चों (चिल्ड्रेन विथ स्पेशल नीड्स) को गोद लिया गया है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ईरानी ने ये सूचना दी।

बच्चों को गोद लेने से जुड़े दिशानिर्देशों के तहत पांच साल में विशेष क्षमता वाले 1,614 बच्चों को गोद लिया गया। ईरानी की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 में तीन मार्च तक 160 ऐसे बच्चों को गोद लिया गया। जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में 402 ऐसे बच्चों को गोद लिया गया था। 2017-18 में विशेष क्षमता वाले 391 बच्चों और 2016-17 में 291 को गोद लिया गया।

पढ़िए-दुनिया का सबसे महान नेता कौन, आ गई सूची, इस दिग्गज का नाम आया सामने

Related News