खुसखबरी: रूस में इसी सप्ताह मिल सकती हैं, आम लोगों को कोरोना वैक्सीन  

img

नई दिल्ली:  दुनिया कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिपुतिन ने अचानक 11 अगस्त को ऐलान किया था। कि रूस ने कोरोना की वैक्सीन बना ली है। जिसके बाद पूरी दुनिया के एक्सपर्ट्स अच्मंभे में पड़ गए। इसी दैरान रूस ने फिर खुशखबरी देते हुए बताया कि इसी सप्ताह यह वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दे रूस के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है।

कि इस हफ्ते से कोरोना वायरस वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया जाएगा। इस वैक्सीन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को लॉन्च किया था। रूसी न्यूज एजेंसी TASS ने रशियन एकेडमी ऑफ साइंसेस में डेप्युटी डायरेक्टर डेनिस लोगुनोव के हवाले से कहा कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बाद व्यापक उपयोग के लिए जारी किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय इस वैक्सीन का टेस्ट शुरू करने जा रहा है।

Related News