Good News: इस शहर में महज 1 रुपये लीटर मिल रहा पेट्रोल, भरवाने के लिए उमड़ पड़ी भीड़

img

महाराष्ट्र। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के बीच मुंबई के ठाणे में पेट्रोल महज 1 रुपये लीटर मिलने की खबर सुनकर पेट्रोल पंप और भरवले वालों की लंबी लाइन लग गई। ‘शायद आपको इस पर यकीन न हो लेक‍िन ये पूरी तरह सच है’ दरअसल, ये 1 रुपये लीटर का पेट्रोल महाराष्ट्र कि ठाणे स्‍थ‍ित कैलाश पेट्रोल पंप पर व‍िधायक प्रताप सरनाईक के जन्‍मद‍िन के मौके पर द‍िया जा रहा है।

Petrol

बता दें कि सस्‍ते दाम पर पेट्रोल देने की ये शुरुआत ठाणे नगर निगम (TMC) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सोशल वर्कर संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ म‍िलकर की। विधायक कि जन्मदिन के मौके पर 1000 वाहनों में 1 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल डाला जायेगा। एक रूपये में पेट्रोल मिलने की खबर सुनते ही पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसमें भी ज्यादा भीड़ टू-व्‍हीलर वालों की रही।

गौरतलब है कि देश की बड़ी तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 20वें द‍िन भी कोई बदलाव नहीं क‍िया है। इन दिनों मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रत‍ि लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। ऐसे में 1000 वाहन चालकों को 1 रुपये लीटर में पेट्रोल मुहैया कराना काफी राहत देने वाला है। बताते चलें कि प‍िछले महीने ईडी ने एमएलए प्रताप सरनाइक की 11.35 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर ली थी। ईडी ने ये कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की थी।

Related News