खुशखबरी- इन 18 रेलगाड़ियों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर, देखिए पूरी सूची

img

कोरोना आपदा के दौरान प्रभावित रेल ट्रैफिक अब दुरुस्त होने लगा है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने सभी रेलगाड़ियों को स्पेशल कैटेगरी से हटाकर सामान्य श्रेणी में शामिल कर दिया था। जिसकी वजह से यात्रियों को किराए भाड़े में 20 फीसदी से 30 फीसदी की राहत मिलनी शुरू हो गई। किंतु अभी भी ऐसी बहुत सी रेलगाड़ियां हैं, जिसमें जनरल कोचों में भी रिजर्वेशन (आरक्षण) करा कर सफर करना पड़ रहा है।

Railway Board Dehradun

रेलवे माहौल के हिसाब से जनरल डिब्बों को रिजर्वेशन फ्री करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के अधिकार क्षेत्र में चलने वाली टोटल 9 जोड़ी रेलगाड़ियों यानी 18 रेलगाड़ियों के कुछ जनरल डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित (Unreserved) करने का निर्णय लिया गया है।

देखिए सूची

1- रेल नंबर 13401-02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

मौजूदा समय में इस स्पेशल रेलगाड़ी में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की टोटल संख्या 15 है। इनमें से आरक्षित कुल डिब्बों में से 05 कोच- डी-11 से डी-15 तक अनारक्षित कैटिगरी के होंगे।

2- ट्रेन नंबर 13419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल रेलगाड़ी में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी-07 से डी-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

3- ट्रेन नंबर 15283-84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी-03 से डी-06 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

4- ट्रेन नंबर 15713-14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल रेलगाड़ी में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06कोच – डी-07 से डी-12 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

5- ट्रेन नंबर 14223-24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 07 है।इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी-04 से डी-07 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

6- गाड़ी संख्या 18631-32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है। इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी-06 से डी-10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

7- ट्रेन नंबर 18635-36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है।इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच – डी-06 से डी-10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

8- ट्रेन नंबर 18639-40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की टोटल संख्या 05 है।इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच – डी-02 से डी-05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

9- ट्रेन नंबर 18625-26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस:

मौजूदा समय में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है।इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06 कोच – डी-06 से डी-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे।

 

Related News