Google Pixel 6a: भारत में दस्तक के लिए तैयार, लॉन्चिंग से पहले ही सामने आये ये शानदार फीचर्स

img

आज के दौर में स्मार्टफोन हर एक शख्स यूज़ करता है। मार्केट में रोज़ नये तथा लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। इसी कड़ी में Google ने Pixel 6a लॉन्च की तैयारी कर ली है। भारत में Google Pixel 6a लॉन्च के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन इस महीने के आखिर तक लॉन्च हो जाएगा और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट Flipkart के ज़रिए होगी। Google Pixel 6a की कीमत 40,000 रुपये से कम होने की उम्मीद हैं।

Google ने इस साल आयोजित हुए अपने Google I/O इवेंट के दौरान Pixel 6a की घोषणा की थी.Pixel 6a की डिजाइन Pixel 6 सीरीज़ जैसा ही होगा। टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर भारत में Pixel 6a की कीमत लगभग 37,000 रुपये होगी।

आइये जानते है ​किन खासियत के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 6a…

गूगल पिक्सल 6a में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080 x 2400 pixel resolution के साथ आता है। इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है। प्रोटेक्शन के लिए ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है, और ये फोन ऑक्टा-कोर Google Tensor SoC से लैस है। Google Pixel 6a एंड्रॉयड 12 पर काम करता है। इसमें 6GB LPDDR5 रैम दी गई है, और गूगल का ये फोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा और बैटरी में होगी ये खूबियां..

Google Pixel 6a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमेरी सेंसर 12.2 megapixels का है। वहीं दूसरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल वाला 12 megapixels का लेंस है। सेल्फी selfie के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर के लिए इसमें 4410mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी connectivity के तौर पर इसमें 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट USB Type-C Port जैसे फीचर्स शामिल हैं।

रहस्यमयी ghostly Viral Video: तीन कुत्तों मे एक भूतिया डॉल से खौफ, देखें डरने का वीडियो

gang rape : पाकिस्तान के होटर में अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप

bollywood : Ajay Devgn की बेटी nisa दोस्तों के साथ खूब कर रही विदेश में पार्टी, bold look आई नजर

Related News