CORONA से निपटने के लिए GOOGLE करने जा रहा ये नेक काम!

img

नई दिल्ली ।। CORONA के विरूद्ध लड़ाई के लिए GOOGLE और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने छोटे एवं मध्यम उद्यमों, स्वास्थ्य संगठनों एवं सरकारों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का समर्थन करने के लिए 80 करोड़ डॉलर (करीब 5900 करोड़ रुपए) से अधिक की सहायता देने की बात कही है।

सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। पिचाई ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा ‎कि दुनियाभर में छोटे एवं मध्यम कारोबार को GOOGLE ऐड क्रेडिट के रूप में 34 करोड़ डॉलर मिलेंगे। ये राशि उन इकाइयों के लिए उपलब्ध होगी, जिनके अकाउंट पिछले एक साल से एक्टिव हैं।

बताया गया कि इसका नोटिफिकेशन उनके GOOGLE एड खाते पर नजर आएगा। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन और 100 से ज्यादा सरकारी एजेंसियों को 25 करोड़ डॉलर की विज्ञापन सहायता दी जाएगी। वहीं एनजीओ और बैंकों के लिए 20 करोड़ डॉलर का निवेश कोष बनाया जाएगा, जो एनजीओ और वित्तीय संस्थानों की सहायता करेगा ताकि छोटे कारोबारों के लिए पूंजी की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा पिचाई ने बाकी सहायता देने का वादा किया है।

पढ़िए-लॉकडाउन के बीच इन 6 सरकारी बैंकों का खत्म हो जाएगा वजूद, कहीं आपका पैसा तो नहीं है इसमें

पिचाई लिखते हैं कि शोधकर्ताओं और अकादमिक संस्थानों को GOOGLE क्लाउड क्रेडिट में 20 मिलियन डॉलर दिया जा रहा है, क्योंकि वे संभावित उपचारों और टीकों का अध्ययन करते हैं, महत्वपूर्ण डेटा को ट्रैक करते हैं और को‎विड-19 का मुकाबला करने के नए तरीकों की पहचान करते हैं।

Related News