स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में गोरखपुर प्रदेश में अव्वल

img

गोरखपुर। यूपी हेल्थ डैश बोर्ड पर स्वास्थ्य सेवाओं की 14 सूचकांकों पर रैंकिंग बनायी जाती है। बीते माह फरवरी 2021 की रैंकिंग में गोरखपुर जिले ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सब संभव हो सका है स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बेहतर कार्यों की बदौलत।

hospital

डॉ. सुधाकर पांडेय बोले

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता एवं लक्ष्य के सापेक्ष आपूर्ति को दर्शाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न वेब पोर्टल कार्य कर रहे हैं। इसमें हेल्थ इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम ( एचआईएमएस), मैटरनल चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम आदि पोर्टल शामिल हैं।

इस तरह की जाती है समीक्षा

इन्हीं पोर्टल पर अंकित होने वाले आंकड़ों के कुशल प्रबंधन एवं सूचना के जरिये स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जनपदवार समीक्षा की जाती है। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर प्रदेश स्तर से भी रैंकिंग की गयी है। इसी रैंकिंग में गोरखपुर ने उपरोक्त उपलब्धि हासिल की है।

ऐसे में विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न पोर्टल पर सही एवं सटीक रिपोर्ट अंकित करें। विभिन्न योजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी आगे भी लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए सतत प्रयासरत रहें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी( आरसीएच) डाॅ.नंद कुमार ने जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को ऐसी ही उपलब्धि हासिल करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना होगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक( डीपीएम) पंकज आनंद ने बताया कि गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न इंडीकेटर्स में बेहतर प्रदर्शन करके सूबे में पहला स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि गर्भवती के प्रसव पूर्व चार जांच में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत, संस्थागत प्रसव के मामले में 94.50 प्रतिशत, आपरेशन से प्रसव के मामले में 47.77 प्रतिशत,नवजात शिशुओं की गृह आधारित देखभाल के मामले में शत प्रतिशत, संपूर्ण टीकाकरण में 97.57 प्रतिशत सफलता अर्जित की है।

सभी ब्लाकों ने अच्छा काम किया

जबकि टीबी नोटिफिकेशन में 100 प्रतिशत, सभी गर्भवती महिलाओं की जांच में शत प्रतिशत तथा आशा कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक भुगतान में भी 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। डीपीएम ने कहा कि वैसे तो जिले के सभी ब्लाकों ने अच्छा काम किया है। मगर चरगांवा, बड़हलगंज, पिपराइच, कौड़ीराम, जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज तथा खजनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

Related News