यूपी के जनपद अमरोहा में नौ हजार से ज्यादा सरकारी पुस्तकों को कबाड़ के भाव बेचने के प्रकरण में पुलिस ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों सहित 3 लोगों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से सरकारी किताबें बरामद की हैं।
डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग 2 लोगों को पहले ही निलंबित कर चुका है। थाना सैदनगली क्षेत्र के कनैटा गांव से सरकारी पुस्तकें कबाड़ के भाव बेचने का मामला प्रकाश में आते ही खंड BSA द्वारा तीन लोगों के विरूद्ध थाने में केस दर्ज कराया गया था।
BSA गीता वर्मा ने बताया कि बीती 7 तारीख को जिले के हसनपुर ब्लाक के गांव कनेटा में एक निजी मकान में सरकारी पुस्तकें पायी गई थीं। शिक्षा विभाग के अन्य अफसर ने इस मामले में जयपाल सिंह और सतेंद्र सिंह (कार्यालय सहायक) विद्यालय चंदनपुर विकास खंड गंगेश्वरी को आनन फानन निलंबित कर दिया था।
बीते कल को बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों सहित 3 लोगों को अरेस्ट कर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पाठ्य पुस्तकें और वर्कबुक बरामद की हैं। इल्जाम है कि सात फरवरी को थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव कनेटा में कबाड़ी के ससुर फारुख के घर से सरकारी पुस्तकों को जिस वक्त डीसीएम में भरा जा रहा था। जानकारी मिलने पर गांव के लोगों द्वारा इसकी खबर पुलिस को दी गई थी।
--Advertisement--