भोपाल। त्योहारों से पहले मध्य प्रदेश सरकार (Government) ने प्रदेश के 4.75 लाख पेंशनरों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने उनकी महंगाई राहत (डीआर) में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि सितंबर माह से लागू होगी। इसका भुगतान इसी महीने से किया जाएगा। बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद छठे वेतनमान की पेंशन पा रहे वेतनभोगियों के लिए महंगाई राहत दर 189 फीसदी और सातवां वेतनमान पा रहे पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए यह राहत 22% हो जाएगी।
इसी महीने से लागू होगी बढ़ी हुई दर
ये बढ़ी हुई दर सितंबर- 2022 यानी इसी माह से देय होगी। बताया जा रहा है कि 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के पेंशनर्स को मिल रही अतिरिक्त पेंशन में भी ये बढ़ी महंगाई दर लागू होगी। छठे वेतनमान वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स के लिए मई महीने में महंगाई राहत 174 प्रतिशतऔर सातवें वेतनमान में महंगाई राहत 22 प्रतिशत स्वीकृत की गई थी। बढ़ी दर से जून माह में भुगतान प्रारंभ किया गया था। (Government)
ये होंगे पात्र
महंगाई राहत अधिवार्षिकी, सेवानिवृत्त, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी। सेवा से पदच्युत या सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को स्वीकार किए गए अनुकंपा भत्ते वालों को भी महंगाई राहत की पात्रता मिलेगी। भत्ते और परिवार पेंशन और असाधारण पेंशन पाने वाले पेंशनर्स को भी महंगाई राहत वित्त विभाग के प्रासंगिक आदेश अनुसार देय होगी। (Government)
अगस्त में बढ़ाया गया था डीए
इसके पहले अगस्त माह में प्रदेश की शिवराज सरकार (Government) ने अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया था और तकरीबन साढ़े सात लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 3 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था। इसका भुगतान सितंबर से किया गया।(Government)
Aryan की गिरफ्तारी से टूट गए थे शाहरुख़ खान!, जानें-क्या बोलीं गौरी
Tech News : आइए जानते है सैमसंग के किन फोन में बिना सिग्नल के भी कर सकते हैं इमरजेंसी कॉल
--Advertisement--