उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश से डुंडा के खट्टू गांव के नजदीक पहुंची बकरियों पर आकाशीय बिजली गिरने से शनिवार को 300 से ज्यादा भेड़-बकरियों की जान जाने की खबर है। आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली खबर के अनुसार, संडे सवेरे एसडीआरएफ एवं पशु चिकित्सा की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
मामले की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता ने बताया कि भटवाड़ी ब्लॉक के बारसू गांव के संजीव रावत अपने मवेशियों को खट्टू खाल गांव के करीब लाया था, तभी देर शाम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 300 बकरियां व 50 बकरी के बच्चे चपेट में आ गए।
हालांकि रात में प्रशासन की तरफ से नुकसान की पुष्टि नहीं हुई मगर मवेशियों पर गिरी बिजली से भेड़-बकरी पालकों का लाखों की हानि हुई है।
_1614200338_100x75.png)
_1033829155_100x75.png)
_1445914239_100x75.png)
_1498040150_100x75.png)
_657260666_100x75.png)