Hair Care : इन होम मेड ऑयल से विंटर में रखें बालों का ख्याल, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

img

सर्दियों के सीजन में बालों में रूखापन आने के साथ ही उसमें डैंड्रफ की भी समस्या आने लगती है। इसकी वजह से न सिर्फ बालों की ग्रोथ रुक जाती है बल्कि उसकी शाइनिंग भी चली जाती है। ऐसे में बालों को एक खास देखभाल की आवश्यकता होती है। रूखे कर बेजान हो चुके बालों को फिर से चमकदार बनाने के लिए आप सर्दियों के सीजन में होममेड तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे बनाते हैं ये ऑयल…

HAIR CARE

तेल बनाने की सामग्री

कैस्टर ऑयल, लैवेंडर ऑयल, मेहंदी ऑयल

कैसे बनाएं

इस तेल को बनाने के लिए कैस्टर ऑयल में लैवेंडर ऑयल और मेहंदी ऑयल की कुछ बूंदें मिक्स कर लें फिर इसे एक ड्रॉपर बोतल में डाल लें। अब इस तेल को ड्रापर की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। शैंपू करने के बाद भी इस ऑयल की एक बूंद तेल हथेली में लेकर मसाज कर लेंलेकिन इससे ज्यादा न लें नहीं तो बाल फिर से ऑयली हो जायेंगे।

इन तेलों के फायदे

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल बालों की ग्रोथ सुधारने में मददगार होता है। यह तेल फोलिकल्स को जरूरी पोषण और नमी देता है, जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है। यह तेल बालों को स्मूद और चमकदार बनाता है। साथ ही बालों के झड़ने से भी रोकता है।

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल बालों को शाइनी और स्मूथ बनाता है। इसे लगाने से बालों में अच्छी खुशबू भी आती है। ये बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने में भी सहायक होता है। इसमें मौजूद एंटी माइकोबियल गुण बैक्टीरिया और कवक को बढ़ने से रोकता है।

मेहंदी ऑयल

मेहंदी ऑयल सर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

Related News