Hanuman temple: इस मंदिर में आने वाले भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं बजरंगबली
- 258 Views
- Nisha Shukla
- July 5, 2022
- main slide उत्तराखंड धर्म
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बजरंगबली का एक ऐसा मंदिर स्थित है जिसके बारे में कहा जाता है कि भगवान हनुमान जी के लगातार दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यह मंदिर हनुमान चौक पर स्थित है और इसे हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मंदिर में आकर सच्चे मन से प्रार्थना करने पर बजरंगबली अपने भक्तों के सभी संकट दूर कर देते हैं। ये मंदिर साल 1890 यानी ब्रिटिश काल में इसे स्थापित किया गया था। इस मंदिर में मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
हनुमान मंदिर के पुजारी उपेंद्र गौड़ का कहना है कि यह बजरंगबली का प्राचीन मंदिर है। इसे 1890 में निर्मित करवाया गया था। पहले यहां हनुमान जी की एक कच्ची मूर्ति हुआ करती थी लेकिन बाद में हनुमान जी की एक सुंदर सी प्रतिमा तैयार कराई गई और यहां स्थापित कराई गई। इस मंदिर से कई मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। बजरंगबली के भक्त अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि वह बचपन से ही हनुमान मंदिर आ रहे हैं। वे कहते हैं कि यहां हनुमान जी अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं।
अभिषेक ने बताया कि वह जब भी किसी परेशानी में होते हैं, तब बाबा ही उन्हें मुसीबत से बाहर निकालते हैं। देहरादून के रहने वाले 75 वर्षीय भक्त विनोद कुमार कहते हैं कि वह बचपन में अपनी मां के साथ यहां आते थे, तब से लेकर आज तक वह मंदिर आकर हनुमान जी के दर्शन करते आ रहे हैं। उन्हें यहां पूजा-पाठ करके बहुत सुकून मिलता है और भगवान उन्हें हर मुसीबत से बचते हैं।
कैसे पहुंचे देहरादून के प्राचीन हनुमान मंदिर?
वैसे तो देहरादून में पवन पुत्र हनुमान के कई मंदिर हैं लेकिन हनुमान चौक स्थित मंदिर काफी पुराना है। इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन के लिए आना चाहते हैं आप सबसे पहले देहरादून के आईएसबीटी पर पहुंचे और वहां से आप मुख्य बाजार होते हुए हनुमान चौक पहुंच सकते हैं। यही पर ये प्राचीन मंदिर स्थित है।
- Beauty Tips : पार्लर जाने का नहीं है समय, तो घर में ही इस फेस पैक से चमका सकती हैं अपनी त्वचा
- Power Crisis: इन 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बिल भुगतान के लिए तमिलनाडु और महाराष्ट्र पर हुई कार्रवाई
- Jurassic Park: बन कर तैयार हुआ देश का पहला ‘जुरासिक पार्क’, यहां पर जान सकेंगे डायनासोर की कुंडली
- King Cobra ने दूसरे सांप को निगला, कुछ देर बाद मुंह से जिंदा बाहर निकाला
- Gemstone Benefits: रोगों से छुटकारा दिलाता है सफेद मूंगा, जानिए धारण करने का तरीका और समय
