img

नई दिल्ली॥ अगले साल श्रीलंका के विरूद्ध टी20 और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर है कि ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 टीम में जगह मिल गई है।

वहीं इसके अलावा भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध सीरीज में आराम दिया गया है। जबकि दीपक चाहर चोट की वजह से दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।

बहरहाल जसप्रीत बुमराह पिछले 4 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। जिसकी वजह से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी में ज्यादा धार देखने को नहीं मिली थी। वहीं शिखर धवन की बात की जाए तो उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी।

जिसके बाद अब वह पूरी तरीके से फिट हैं। इन सभी खिलाड़ियों के अलावा ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसी बात को लेकर अब दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने क्या कहा ? आइए जानते हैं :-

पढ़िए-भारतीय T20 टीम की हुई घोषणा, इस 33 वर्षीय भरोसेमंद बल्लेबाज को फिर किया गया नजरअंदाज

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुझे आश्चर्य होता है कि सूर्य कुमार यादव ने क्या गलत किया है ? वह सिर्फ दूसरे खिलाड़ियों की तरह लगातार रन बनाते जा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम, इंडिया ए और इंडिया बी की टीम में जगह नहीं मिल रहा है ? क्या अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम है ?

आपको बता दें कि साल 2020 की शुरुआत में भारतीय टीम श्रीलंका के विरूद्ध तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 5 जनवरी को गुवाहाटी में होगा। इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। इन दोनों देशों के विरूद्ध सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। जहां पर दोनों टीमों के बीच पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

--Advertisement--