img

Haridwar news: हरिद्वार में गंगा नदी पर एक नए पुल का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 107 करोड़ रुपये है। यह पुल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सैकड़ों गांवों को जोड़ने में सहायक होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को यात्रा और परिवहन में सुविधा मिलेगी।

इस परियोजना के तहत पुल का निर्माण न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। इससे क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

पुल के निर्माण की यह योजना स्थानीय प्रशासन और सरकार की ओर से दी जाने वाली एक महत्वपूर्ण पहल है, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने और विकास को गति देने में सहायक होगी।

जानकारी के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लक्सर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रायघटी के निकट गंगा पर जल्द ही पुल का निर्माण हो जाएगा। पुल की अनुमानित लागत 107 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। पुल निर्माण के प्रथम चरण में सर्वे, फीजिबिलिटी एवं डीपीआर आदि के लिए दो करोड़ सात लाख रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।

बता दें कि अभी नजीबाबाद से हरिद्वार होकर रुड़की पहुंचने में 80 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल निर्माण से ये दूरी कम होकर 55 किलोमीटर रह जाएगी।

--Advertisement--