हाथरस कांड: SIT टीम को मिली इतने दिन की मोहलत, सरकार ने दी मंजूरी

img

हाथरस, 07 अक्टूबर यूपी किरण। हाथरस गैंगरेप केस की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम को और 10 दिन की मोहलत दी गई है। दरअसल, पूरे मामले की जांच के लिए SIT को पहले सात दिन की मोहलत दी गई थी। जिसकी मियाद आज पूरी हो रही है। इसी बीच SIT टीम ने जांच के लिए और 10 दिन की मोहलत मांगी थी।

जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि गृह सचिव भगवान स्वरूप की अगुवाई में तीन सदस्यीय SIT बनाई गई है। जिसने अपनी जांच 1 सितंबर से शुरू की थी। बता दें SIT की टीम ने पीड़िता के परिवार से बात की और बयान भी दर्ज किया। साथ ही चश्मदीदों के साथ बातचीत भी की और सीन को भी रिक्रिएट किया गया।

आपको बता दें कल SIT वहां गई थी, जहां पर पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया था। वहीं हाथरस कांड में फोन कॉल रिकॉर्ड से नया मोड़ आ गया है। एसआईटी की जांच में पता चला है कि आरोपी संदीप के फोन से पीड़िता के भाई के फोन पर लगातार बातचीत हुई थी।

Related News