Health Ministry Report: देश में एक बार फिर कहर बरपा सकता है कोरोना, सतर्क रहें

img

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। बीते पांच दिन में ही संक्रमण दर 0.21 फीसदी से बढ़कर 0.32 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि, रोजाना के नए मामलों की बात करें तो गत रविवार के 1154 के मुकाबले सोमवार को 861 मामले दर्ज किये गए।

COVID

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण से मौत के छह ने मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,691 हो गई है। वहीं देश भर में सक्रिय मरीज घटकर 11,058 हो गए हैं जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 74 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है।वर्तमान समय में देश में कुल 4,25,03,383 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

संक्रमण दर में इजाफा

तारीख संक्रमण दर नए मामले
07 अप्रैल 0.21 1033
08 अप्रैल 0.24 1109
09 अप्रैल 0.25 1150
10 अप्रैल 0.25 1154
11 अप्रैल 0.32 861
स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

पहले दिन 9,500 से अधिक एहतियाती खुराक

कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए देश में 18 वर्ष से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को रविवार को पहले दिन कोविड-19 टीके की कुल 9,674 एहतियाती खुराक दी गईं।

इसी के साथ वैक्सीन लगवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर 185.74 करोड़ हो गई है। इसके साथ जिन लोगों को दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो गए हैं, वे एहतियाती खुराक ले सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के 2.22 करोड़ (2,22,67,519) बच्चों को कोविड-19 टीके की पहली डोज दी जा चुकी है।

Related News